पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को अपराध पर नकेल कसने में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वीर कुंवर सिंह चौक के पास नियमित जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनके पास से एक देसी सिक्सर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।
फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। शास्त्री नगर थाना पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है।