भागलपुर नौगछीया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव से सामने आया है, जहां जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल की पहचान अनिल यादव, पिता मैनेजर यादव, निवासी जगतपुर के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि अनिल यादव और उनके छोटे भाई सुनील यादव के बीच पिछले कई महीनों से पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था कई बार पंचायत और पारिवारिक स्तर पर बैठकों के जरिए विवाद सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सकारविवार को विवाद एक बार फिर उभर आया और इस बार मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सुनील ने आपा खोते हुए अनिल यादव पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया अचानक हुए इस हमले से अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए इस झड़प में अनिल यादव का बेटा भी बीच-बचाव करने के दौरान चोटिल हो गया घायल अनिल यादव और उनके बेटे को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
चिकित्सकों के अनुसार, अनिल यादव के सिर में गहरी चोटें आई हैं और उन्हें रक्त की भी आवश्यकता है वहीं, उनके बेटे को शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगी हैं, पर स्थिति नियंत्रण में है इस घटना के बाद पीड़ित अनिल यादव ने परबत्ता थाना में आरोपी भाई सुनील यादव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि उनके पिता का देहांत हो चुका है और वे कुल तीन भाई हैं कई बार आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा करने की कोशिश की गई, लेकिन सुनील यादव हर बार विवाद खड़ा कर देता था आज की घटना ने सारे रिश्तों को तार-तार कर दिया वहीं, घटना के बाद से आरोपी सुनील यादव मौके से फरार है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है परबत्ता थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और लोग आपसी रंजिश की इस भयावह परिणति को लेकर स्तब्ध हैं एक तरफ जहां रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो रही है, वहीं कानून व्यवस्था की परीक्षा भी है कि दोषी को कब तक सजा मिलती है.