प्रेम प्रसंग मामले में दो समुदायों के बीच घंटों चले लाठी-डंडे व भाला-फरसा, जानें क्‍या है पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR/DESK : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा पंचायत के वार्ड संख्या-4 में प्रेम प्रसंग को लेकर दो समुदायों के बीच लाठी-डंडे व भाला- फरसा के साथ घंटों भर जमकर मारपीट हुई। जिसमें प्रेमी पक्ष से चंदन कुमार, रूदल दास और मंजू देवी शामिल है। इसको लेकर लड़के के भाई ने प्रेमिका पक्ष के मो. यासीन, मो. मुख्तार, मो. अंसार सहित 20 नामजद व 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें डेढ़ लाख नगद व 60 हजार की जेवरात लूटने की भी जिक्र की गई है।

 

 

 

बताया गया है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकड़ा पंचायत के एक गांव में एक समुदाय की लड़की के साथ दूसरे समुदाय के युवक से आंखें चार हो गयी। प्यार इस चरम पर पहुंचा कि दोनों प्रेमी युगल सामाजिक बंधनों को तोड़कर प्यार का इजहार करने घर से निकल पड़े। लड़का पहले से ही शादीशुदा था।

 

घायल पक्ष का युवक पंकज कुमार मुस्तफापुर चौक पर एक मोबाइल दुकान चलाता है। इसकी गर्भवती पत्नी घरेलू काम करती हैं। दुकान चलाने के क्रम में युवक को दूसरे समुदाय की एक किशोरी से प्रेम हो गया। पहले तो उसने किशोरी को घर से भगाया और खुद दुकान पर काम करता रहा, मगर लोगों ने किशोरी से उसकी बातचीत होने की बातें जानकर पूछताछ की तो उसने आरोपों से इनकार कर दिया। मगर उस पर लोगों का शक गहराता गया। इस बीच वह दुकान बंद कर निकला तो लोगों ने उसके परिवार वालों पर बुलाने को लेकर दबिश डाली। उन पर अपने परिजनों को बताया कि वह मुजफ्फरपुर में मोबाइल दुकान का सामान लेने गया हुआ है। इसके बाद वह देर रात अपने घर लौटा।

 

लड़की का अता-पता नहीं होने पर परिजनों ने लड़का पक्ष के घर पर पहुंच कर इसकी जानकारी लेनी चाही लेकिन समुचित जबाव नहीं मिलने पर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया व दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर सड़क पर उतर आए एवं लाठी-डंडे का तांडव करीब 1 घंटे तक चलता रहा। इसमें लड़का समेत 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

इस दौरान गांव के लोग मूकदर्शक बने देखते रहे। इसी बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि के जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला इतना तूल पकड़ चुका था कि जनप्रतिनिधि को भी इस आक्रोश को झेलना पड़ा और लाठी भी खानी पड़ी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस अपने दल- बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया एवं मामले की जांच में जुट गई। वहीं दूसरी ओर संवाद प्रेषण तक प्रेमिका पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

Share This Article