बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन आज से, छात्रों के पास 6 अप्रैल तक का समय

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए छात्र-छात्राओं को फिर से परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। ऐसे छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकेंगे। जिसके लिए आवेदन प्रतिक्रिया आज 2 अप्रैल 2022 शुरू हो गया हैं, और 6 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगी। इस संबंध में बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की है।

उम्मीदवार को अपने स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरवाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से संबंधित विद्यालय के प्रधान कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स के फॉर्म भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद, यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करना होगा। अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद, स्टूडेंट का सत्यापन किया जाएगा। अब कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद पेमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद स्टूडेंट लिस्ट / भरा हुआ फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब सबमिट करके लॉगआउट कर सकेंगे।

आपको बता दें की, दो से अधिक यानी 3, 4 विषयों में फेल होने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा।  उन्हें बिहार बोर्ड 10 वीं कंपार्टमेंट फॉर्म भरने की अनुमति नहीं हैं। ऐसे छात्र अगले साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसी महीने के अंतिम सप्ताह में BSEB मैट्रिक कम्पार्टमेंट और विशेष परीक्षा 2022 आयोजित करने वाला हैं। उम्मीदवार को अपने स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरवाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से संबंधित विद्यालय के प्रधान कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स के फॉर्म भरेंगे।

Share This Article