बोधगया में बनेगा बौद्ध ध्यान और अनुभव केंद्र, स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 के तहत मिला स्वीकृति

Patna Desk


पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 के तहत बोधगया में एक अत्याधुनिक बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹165.44 करोड़ है। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा 2024-25 के केंद्रीय बजट में गया और बोधगया के समग्र विकास की घोषणा के अनुरूप लिया गया है।

इस परियोजना के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन मंत्रालय को सौंपी गई थी, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। 2 अप्रैल 2025 को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के मुख्य अभियंता से तकनीकी मंजूरी प्राप्त हुई थी, जबकि प्रशासनिक स्वीकृति 22 मई को प्रदान की गई।

पर्यटन निदेशक एवं विशेष सचिव उदयन मिश्रा ने जानकारी दी कि बोधगया, गया जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहाँ बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। लगातार बढ़ती पर्यटक संख्या को ध्यान में रखते हुए इस केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

इस केंद्र के निर्माण से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सरकार को राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

यह परियोजना बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कार्यान्वित की जाएगी और इसके लिए पूरी धनराशि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्रिपरिषद द्वारा इस निर्माण की स्वीकृति 16 मई को दी गई थी।


Share This Article