NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में फिर एक बार अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। सदर प्रखंड के बेलदारी बीघा गांव में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। ज्ञात हो कि सिंचाई विभाग की पइन के जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया था। इसकी लिखित शिकायत किसानों द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को दिया।
जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने अंचला अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी जांच कराई जाए और अगर सही में सिंचाई करने वाले पइन अगर अतिक्रमण किया गया है तो उसे तुरंत हटाया जाए। अंचलाधिकारी द्वारा इसकी जांच की गई। जांच के बाद इसे सही पाया गया कि कुछ लोगों द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है। इसके लिए अतिक्रमणकारियों पर नोटिस किया गया कि जल्द से जल्द सरकारी जमीन से अपना मकान हटा लें लेकिन प्रशासन के नोटिस के बाद भी अतिक्रमण कारी मकान को नहीं हटाए तब जिला प्रशासन अंचलाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया।
अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में जो लोग भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करेंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अतिक्रमण करने वाले लोगों चिन्हित किया जा रहा है। और जल्द से जल्द आगे भी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में जिले में सरकारी जमीन को अतिक्रमण होने नहीं दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि लगातार अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलता रहेगा।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट