फसल चराने के विवाद में चलीं गोलियां, दो व्यक्ति घायल एक के हाथ में लगी गोली

Patna Desk

भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव के सामने गंगा दियारा में गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति को हाथ में गोली लग गई घटना के संबंध में बताया गया है कि सोमवार को खेत में लगी मकई की फसल को जानवर द्वारा बर्बाद करने को लेकर अलग-अलग गांव के दो गुटों में कहासुनी हुई और दोनों में जुबानी जंग हाथापाई फिर मारपीट में बदल गई जिसमें खगड़िया जिला के परबत्ता गांव निवासी खंतर उर्फ संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए इसी दौरान एक गुट ने फायरिंग करनी शुरू कर दी इसमें रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव निवासी मुकेश यादव को दाहिना हाथ के कलाई में गोली लग गई.भांजा नीतीश कुमार ने घायल मामा मुकेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

घटना की सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार बिहपुर अंचल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य नारायणपुर एवं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की ग्रामीणों ने बताया कि घटना को लेकर गांव में तनाव और भय का माहौल कायम है। हालांकि मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज करने हेतु कार्रवाई की जा रही है कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कांड में संलिप्त अपराधाकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

Share This Article