बिहार से दिल्ली के बीच लग्जरी सफर, चार नए शहरों से बस सेवा शुरू

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार से दिल्ली बस यात्रा अब और सुविधाजनक होगी। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग अब बस से दिल्ली जाने में अधिक सुविधा का अनुभव कर रहे हैं। इस दिशा में यह एक अच्छी खबर है कि अब बिहार से दिल्ली के लिए लग्जरी बसों की सेवा उपलब्ध होगी। दरअसल, बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली ये बसें दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र में स्थित गाजियाबाद तक जाएंगी। जल्द ही बिहार के चार प्रमुख शहरों – पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद के लिए लग्जरी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। बिहार पथ परिवहन निगम ने इसके लिए उपयुक्त एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है।

परिवहन विभाग के अनुसार, इन चारों शहरों से रोजाना चार-चार बसों का परिचालन किया जाएगा। इस योजना में शहरों का चयन क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इसमें सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद के अलावा मगध क्षेत्र भी शामिल है। केंद्र बिंदु के रूप में राजधानी पटना को चुना गया है। परिवहन विभाग के अनुसार, गाजियाबाद के लिए इन चारों शहरों से चलने वाली बसों का बिहार में पंजीकरण अनिवार्य होगा। इसके अलावा, ये बसें नवीनतम मॉडल की होंगी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, बसों के परिचालन के लिए पांच साल का समझौता किया जाएगा, हालांकि, यह अवधि कुछ अन्य शर्तों पर भी निर्भर करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हर क्षेत्र के लोगों के पास दिल्ली जाने के लिए एक वैकल्पिक साधन उपलब्ध रहे। गाजियाबाद के लिए बसों का संचालन लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत किया जाएगा, जबकि परिचालन और पूरे व्यवस्था की निगरानी बिहार पथ परिवहन निगम द्वारा की जाएगी।

Share This Article