नवादा में अबतक 64 अपराधियों पर किया गया सीसीए की कार्रवाई, पंचायत चुनाव को लेकर कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा : आसन्न बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेश कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। विदित हो कि पूर्व में जिले भर के 28 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है एवं 36 अन्य अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है:-

(1) राजा सिंह, पिता-मुन्ना सिंह, सा0-बभनटोली, थाना-रजौली, जिला-नवादा (2) गोरेलाल चौधरी, पिता-सरयु चौधरी, सा0-सोहदा, थाना-रजौली, जिला- नवादा (3) साधु यादव, पिता-केदार यादव, सा0-चौथा, थाना-रजौली, जिला- नवादा (4) अभिषेक कुमार, पिता-सुनील उर्फ बागो सिंह, सा0-बमन टोली, थाना-रजौली, जिला- नवादा (5) गणेष सिंह उर्फ सर्वतीत सिंह, पिता-मिथलेष सिंह, साकिन-छपरा, थाना-रजौली, जिला- नवादा (6) पंकज यादव, पिता-स्व0 नरेष यादव, सा0-मंझला सेम, थाना-रजौली, जिला- नवादा (7) इस्लाम अंसारी, पिता-इसराईल अंसारी, सा0-मननपुर, थाना-रजौली, जिला- नवादा (8) खाजाउद्धीन, पिता-स्व0 बकार अली, सा0-मननपुर, थाना-रजौली, जिला- नवादा (9) बालो मियां, पिता-सलीम मियां, सा0-मसई, थाना-रजौली, जिला- नवादा (10) मुकेष यादव, पिता-राजेन्द्र यादव, सा0-चौथा, थाना-रजौली, जिला- नवादा (11) दिपक सिंह, पिता-भीम सिंह, सा0-बभनटोली, थाना-रजौली, जिला- नवादा (12) रोहित कुमार उर्फ धोनी, पिता-गोपाल प्रसाद, सा0-उपरटंडा, रजौली थाना-रजौली, जिला- नवादा (13) विजय चौधरी उर्फ लादेन, पिता-स्व0 कैलाष चौधरी, सा0-अॅधगॉवा, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा (14) रघु चौहान, पिता-महादेव चौहान, सा0-महाराजवन, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा (15) भोला प्रसाद, पिता-जगदीष प्रसाद, सा0-गभड़ा, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा (16) राजेन्द्र यादव, पिता-श्री गंगा यादव, साकिन-परतो करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा (17) पवन यादव, पिता-अषोक यादव, सा0-करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा (18) प्रमोद यादव, पिता-सुरेष यादव, सा0-करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा (19) मो0 सिस्टम उर्फ तरवेज आलम, पिता-स्व0 राहत हुसैन, सा0-मस्तानगंज, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा (20) राजबल्लभ यादव, पिता-रूपलाल यादव, सा0-करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा (21) रामस्वरूप यादव उर्फ कृष्णबल्लभ प्रसाद बर्मा, पिता-मोहन यादव, सा0-बुधुआ वर्तमान, थाना-अकबरपुर बीच बाजार, जिला-नवादा (22) महेष राम उर्फ महेष प्रसाद, पिता-सीताराम, सा0-अकबरपुर, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा (23) अनिल तिवारी, पिता-स्व0 परमेष्वर तिवारी, साकिन-पंचरूखी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा (24) युवराज यादव, पिता-रामषरण यादव, साकिन-करमाटांड़, थाना-सिरदला, जिला-नवादा (25) गुड्डु यादव उर्फ राजीव रंजन, पिता-आनंदी यादव, सा0-धोपत्थर, थाना-सिरदला, जिला-नवादा (26) विजय चौधरी, पिता-लल्लु उर्फ लालो चौधरी, सा0-जन्घौल, थाना-सिरदला, जिला-नवादा (27) भोला साव उर्फ ब्रजेष साव, पिता-सुरेष साव, साकिन-घाटवकषीला, थाना-सिरदला, जिला-नवादा (28) निषु कुमार उर्फ धम्मा, पिता-सुबोध सिंह, सा0-मनवां, थाना-हिसुआ, जिला- नवादा (29) चुन्नु सिंह उर्फ चुनचुन सिंह, पिता-स्व0 उदय सिंह, सा0-मनवां, थाना-हिसुआ, जिला- नवादा (30) बृजा यादव, पिता-षिवनंदन यादव, सा0-नेया बेलदारी, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा (31) मुनचुन सिंह, पिता-स्व0 विजय सिंह, सा0-पथरा इंगलिष, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा (32) भैरो यादव, उर्फ बब्लू, पिता-स्व0 राजो यादव, सा0-अकौना डीह, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा (33) धर्मेन्द्र कुमार, पिता-बच्चु कुमार, सा0-सिसवां, थाना-नगर, जिला-नवादा (34) संजय कुमार, पिता-अमीर सिंह, सा0-सिसवां, थाना-नगर, जिला-नवादा (35) मुरारी झा, पिता-प्रभारकर झा, सा0-सिसवां, थाना-नगर, जिला-नवादा (36) विक्की कुमार, पिता-रामजी यादव, सा0-गोड़धोवा, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा। इन सभी अपराधकर्मी को निर्देष दिया गया है कि आदेष प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article