कैमूर। आज केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा के दूसरे चरण के एकल पाली का आयोजन कैमूर जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा के संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी। जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई।
एक पाली में आयोजित होने वाले परीक्षा में कुल 3174 अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 2028 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। उपस्थिति प्रतिशत लगभग 63.89% रही। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या विधि-व्यवस्था से संबंधित समस्या की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई, जिससे स्पष्ट है कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
प्रमुख परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थिति की स्थिति निम्नलिखित रही:
भभुआ कैमूर: 231 उपस्थित
जड्डुपुर, कैमूर: 228 उपस्थित
भभुआ: 236 उपस्थित
Atal Bihari Singh +2 High School, भभुआ: 200 उपस्थित
S.V.P. College, भभुआ: 204 उपस्थित
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त दण्डाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों एवं पुलिस बल की तैनाती से परीक्षा की पारदर्शिता एवं शुचिता बनी रही। सभी केन्द्रों पर निगरानी हेतु CCTV कैमरों की व्यवस्था एवं पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रही।
जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा से पूर्व सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश एवं पहचान की प्रक्रिया को भी व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। परीक्षा के सफल आयोजन में संबंधित विद्यालयों, पदाधिकारियों, पुलिस बल तथा अन्य कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही।
जिला पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे।
जिला प्रशासन कैमूर सभी अभ्यर्थियों को उनके अनुशासन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता है एवं आगामी पालियों के लिए भी इसी प्रकार शांतिपूर्ण परीक्षा की अपेक्षा करता है।