केंद्रीय खेल मंत्री ने किया एलान, 2025 में बिहार में होगा “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” का आजोजन

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि 2025 में बिहार में “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” का आयोजन किया जायेगा. उन्होने राजगीर खेल अकादमी परिसर में आज एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के समापन के बाद ये बात कही कहीं. केंद्रीय खेल मंत्री ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि टीम इंडिया ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. मांडविया ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बिहार सरकार को बधाई दी है और कहा कि बिहार सरकार ने बेहतर व्यवस्था किया इसी की परिणाम कि 2025 में बिहार में हीं “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” का आयोजन किया जाएगा.

राजगीर में बुधवार को महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया. कांटे की टक्कर में भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया. मैच में पहला और निर्णायक गोल दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से किया. दीपिका का यह टूर्नामेंट में 11वां गोल था, जिससे टीम इंडिया को बढ़त मिली. इसके बाद भारतीय डिफेंस लाइन ने जबरदस्त खेल दिखाया और चीन को बराबरी का मौका नहीं दिया.

आखिरी मिनटों में भारतीय डिफेंस लाइन ने चीन की बढ़त नहीं बनाने दी. मैच के आखिरी 5 मिनट काफी तनावपूर्ण रहे. चीन ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन भारतीय डिफेंस लाइन ने धैर्य और कौशल से हर अटैक को नाकाम कर दिया. गोलकीपर सविता पूनिया और डिफेनडरों की सूझबूझ ने टीम की जीत पक्की की.

Share This Article