NEWSPR PATNA DESK: शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. विभाग के मुताबिक अब प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल सुबह 8.50 के बदले 9.30 से खुलेंगे. नया टाइम टेबल 1 दिसंबर 2024 से लागू होगा.शिक्षा विभाग के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जारी नई समय सारणी में (9.30 Α.Μ-10.00 A.M) बच्चों के गेट अप और पोशाक की जांच शिक्षकों से कराने की बात कहीं गई है. असेम्बली में सभी शिक्षक/शिक्षिका/शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहेंगे और प्रत्येक दिन राष्ट्रगान (जन-गण-मन) से समापन करायेंगे. इस कार्यक्रम में लाउड स्पीकर का प्रयोग अनिवार्य होगा.
विभागीय आदेश के तहत अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद/संगीत/नृत्य/पेंटिंग का एक घंटी निर्धारित सुनिश्चित किया गया है. प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल निर्धारित किया गया है.