NEWSPR DESK- पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के सुगौली सिकरहना नदी के जल स्तर मे हुई भारी बढ़ोतरी से नगर पंचायत सहित सुकुल पाकर व अन्य ग्रामीण इलाकों मे घुसा बाढ का पानी ।बरहरवा स्कूल मे भी बाढ का पानी प्रवेश कर गया।बाढ के बढ़ते पानी से लोगो है चिंतित, सुगौली थाना परिसर सहित अन्य इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
सुगौली नगर पंचायत क्षेत्रो मे रविवार की रात 12 बजे रात से बाढ की पानी प्रवेश करने लगा। जिसका नतीजा रहा कि थाना मुख्यालय सहित थना से निमुई जाने वाली पथ मे पानी करीब दो फिट तक बहाव शुरू हो गया ।जबकि थाना मुख्यालय कई अधिकारीयो का क्वार्टर मे पानी प्रवेश कर गया थाना मे पदस्थापित पूअनि जवाहर प्रसाद से पुछे जाने पर बताये कि रविवार की रात करीब 12 बजे से बाढ की पानी प्रवेश करने लगा ।
जिससे इसमे पदस्थापित अधिकारियो मे बेचैनी बढने लगा ।यहा बता दे कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 1′ 11′ 12 ‘7 में प्रवेश कर रहा है बाढ़ के पानी प्रवेश करने के कारण थाना मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारी के ऊपर एक समस्या बना हुआ है वह सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
वहीं सिकरहना नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।