पटना में NEET छात्रा की मौत के बाद बवाल, करगिल चौक जाम कर परिजनों का प्रदर्शन

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : पटना में नीट (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद राजधानी में भारी बवाल देखने को मिला। पीड़ित परिजनों ने छात्रा के शव को लेकर करगिल चौक पर सड़क जाम कर दिया, जिससे पूरे इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान परिजन और स्थानीय लोग पुलिस-प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए।

मृतिका के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि जब पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाने ले जाया जा रहा था, उसी दौरान एक डॉक्टर का फोन आया, जिसमें बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे शव को लेकर करगिल चौक पहुंचे।

परिजनों ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की है। पीड़ित पिता का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय का भरोसा नहीं मिलेगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।बताया जा रहा है कि यह मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मुन्ना चक स्थित एक हॉस्टल का है, जहां छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आशंका जताई थी कि उसने नींद की गोलियां खा ली हैं। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।

घटना के बाद से परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है। करगिल चौक पर प्रदर्शन के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहा, वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल राजधानी में इस घटना को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और लोग निष्पक्ष जांच व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article