नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Jyoti Sinha

भागलपुर लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय-खाय के साथ हो गई है।भागलपुर के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।छठव्रती महिलाओं और पुरुषों ने विधि-विधान के साथ गंगा स्नान किया और पवित्र गंगाजल अपने घर लेकर गए।गंगाजल से घरों में कद्दू-भात का प्रसाद तैयार किया गया। जिसे ग्रहण कर छठ व्रत की औपचारिक शुरुआत मानी जाती है।भागलपुर के अलावा मुंगेर, बांका, और कटिहार जैसे आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग भागलपुर के घाटों पर पहुंचे हैं।कल खरना का व्रत रखा जाएगा जिसमें व्रती गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद बनाएंगे।


इसके बाद अगले दो दिनों तक डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत पूरा किया जाएगा।भागलपुर प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो

Share This Article