बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण मुहैया कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस योजना के तहत जून 2024 तक 5500 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। सहकारिता विभाग ने इस प्रस्ताव को तैयार कर मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा है।
मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना का उद्देश्य:
- किसानों को सस्ते दरों पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराना।
- लघु और सीमांत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ प्रदान करना।
प्रत्येक पैक्स को 15 लाख रुपये दिए जा रहे हैं, जिनमें:
- 50% ऋण (ब्याज सहित)
- 50% अनुदान
अब तक की प्रगति:
- इस योजना के तहत 2978 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक स्थापित हो चुके हैं।
- इन बैंकों में कुल 15,497 कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं।
- इस पर अब तक 341.46 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
- सहकारिता विभाग ने जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, ताकि अन्य पैक्सों को भी इस योजना में शामिल किया जा सके।