मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँचे भोजपुर जिले के हरि गांव, 406 करोड़ कि योजनाओं का किए उद्घाटन

Patna Desk

भोजपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में हरीगांव में 406 करोड़ योजना का सौगात दिया। यह सरकारी कार्यक्रम था जिसमें विभाग के अधिकारी ही सिर्फ मौजूद रहे। आम जनता को मुलाकात करने से रोका गया था।

वही मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वंशज के परिजन से नहीं मिले जिसका उनका मलाल है। जैसे ही मुख्यमंत्री पहुंचे कहथु मसूढी विद्यालय की छात्राओं ने बैंड बाजा बजा कर उनका स्वागत किया। वह मोहित सरोवर पंचायत सरकार भवन और सर शिवसागर रामगुलाम राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में जाकर छात्राओं से भी उन्होंने मुलाकात की।

Share This Article