मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेल भवन में आपदा प्रबंधन विभाग का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Jyoti Sinha

पटना, 03 अगस्त 2025 – मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटेल भवन पहुंचकर गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र सहित विभागीय व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य में वर्षापात, नदियों के जलस्तर और फसलों की स्थिति की जानकारी ली।

विकास आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटों में राज्य के 222 प्रखंडों में 25 मिमी या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई है। गंगा, कोसी और बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है।उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में अब तक धान की फसल का आच्छादन 79.43% तक हो चुका है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 67.38% था। बेहतर वर्षा से भू-जल स्तर में भी सुधार आया है।मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र की कार्य प्रणाली की सराहना की और इसे जनता के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

उन्होंने कहा कि इस केन्द्र की 24 घंटे सेवा आपदा की स्थिति में राहत और जानकारी का सशक्त माध्यम बनी हुई है।सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट मोड में रहें और SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार सभी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने किसानों के लिए अच्छी वर्षा को लाभकारी बताते हुए रोपनी कार्य को लेकर संतोष जताया।इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव श्री अनुपम कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार, और पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Share This Article