मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमामगंज में 45 करोड़ रुपये लागत वाली बियर बांध और कोठी नहर परियोजना की रखी आधारशिला

Patna Desk

बिहार के गया जिले के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमामगंज के कोठी एवं लबावार बियर बांध की आधारशिला रखी, कूल 45 करोड रुपए प्राक्कलन से बियर बाधं का निर्माण कराया जा रहा है । कोठी नहर 88 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है, इन दोनों योजनाओं के पूरा हो जाने से किसानों को सैकडो एकड़ भूमि सिंचित होगा।

इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से सबल बनेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री ने इमामगंज- सलैया मुख्य सडक मार्ग चौड़ीकरण का भी सौगात दिए हैं। 125 करोड़ की लागत से होने वाली सड़क चौड़ीकरण से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी, 5 किलोमीटर लंबी पैईन से लगभग 450 सौ एकड़ भूमि सिंचित होगा और खेतों में फसल की हरियाली आएगी क्षेत्र का विकास होने से नक्सली गतिविधि पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी ।

Share This Article