लोजपा (रामविलास) के नेताओं और सांसदों द्वारा लगातार यह कहा जा रहा था कि चिराग पासवान जल्द ही बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। अब खुद चिराग पासवान ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता बिहार है और वे राज्य की राजनीति में पूरी तरह से शामिल होना चाहते हैं।चिराग ने कहा कि उन्हें बिहार की राजनीति अच्छी तरह समझ में आती है और वे यहां खुद को सहज महसूस करते हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य बिहार से हुए पलायन को रोकना और लोगों को वापस लाना है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे बिहार की तरक्की के लिए ही यहां की राजनीति में आए हैं।चिराग पासवान के इस बयान को लोजपा (रामविलास) द्वारा उठाई गई मांगों का समर्थन माना जा रहा है। वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव का देर से पहुंचना यह दिखाता है कि वे गठबंधन के अन्य नेताओं को किस तरह देखते हैं। चिराग ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को खुद समझना होगा कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है।