पटना के बापू सभागार में लोजपा ने मनाया 21वां स्थापना दिवस, चिराग बोले- यकीनन एक दिन बिहार में लोजपा की बनेगी सरकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बापू सभागार में लोजपा के 21 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। इसके साथ ही लोजपा ने सह राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी की। जिस दौरान अपने उद्घाटन संबोधन में चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि एक दिन बिहार में लोजपा की सरकार बनेगी और बिहार में विकास की वास्तविक तस्वीर बनाएंगे।

इस दौरान पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तथा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेताओं ने पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान और रामचन्द्र पासवान के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति समर्पण एवं अनुशासन की शपथ दिलाई।

चिराग पासवान ने कहा कि राज्य सरकार के कामकाज की तीखी आलोचना करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि यहां युवाओं को बेहतर शिक्षा मिले क्योंकि उन्हें डर है कि यदि वे शिक्षित हो गए तो मेरी तरह वो भी हक मांगेने लगेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जाति के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।

चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें या उनकी पार्टी को ना तो कोई झुका सकता है और न ही तोड़ सकता है। लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पार्टी को खड़ा करने में किए गए मेहनत तथा बतौर केंद्रीय मंत्री जनकल्याण में उनके योगदान की चर्चा करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनके ही मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के विजन पर वे लोग काम कर रहे है।

इस कार्यक्रम में वेद प्रकाश पाण्डेय, युवा प्रदेश अध्यक्ष, सीमांत मृणाल पासवान, डॉ अजय, शोभा सिन्हा पासवान, ओम प्रकाश भारती समेत अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

Share This Article