चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा- ‘बिहार में विकास की नई दिशा कि ओर बढ़ रहा ‘

Patna Desk

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं और बिहार उनके दिलों में बसता है। चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव में जो वादा किया था, वह वादा वह एक-एक करके पूरा कर रहे हैं।

चिराग पासवान ने बिहार के विकास के संबंध में कहा कि बिहार को अब एक और एम्स मिल गया है, जो राज्य के लगातार प्रगति का संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार में बिहार को हर दिशा में विकास की दिशा में कदम बढ़ाने का अवसर मिल रहा है।इसके अलावा, चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही, जहां कृषि से संबंधित योजनाओं की सौगात दी जाएगी।चिराग पासवान ने बिहार में हो रहे विकास कार्यों और प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सब बिहार के लिए एक नई दिशा और अवसर प्रदान कर रहा है।

Share This Article