भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरूखी में पूर्व थाना का ड्राइवर मुन्ना पासवान के द्वारा मंटू मंडल को लाठी डंडा से जमकर पिटाई की,साथ ही साथ दबंगता इतनी की सड़क पर पीड़ित से थूक तक चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.
इस वायरल वीडियो पर सिटी एसपी के राम दास के द्वारा संज्ञान लेते हुए.डीएसपी को वीडियो का जाँच कर प्राथमिकी दर्ज करवाने को कहा गया है. वहीं सिटी एसपी के द्वारा यह भी बताया गया. यदि थानेदार अब पीड़ित का आवेदन लेकर रिसिविंग देना है. यदि कोई भी थानेदार इस तरह नहीं करता है. यदि फरियादी वरीय अधिकारी के संज्ञान में देते हैं.तो उस थानेदार के खिलाफ नियम संगत कार्यवाही की जाएगी.