CJI सूर्यकांत का पटना दौरा: हाई कोर्ट की 302 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, जजेज गेस्ट हाउस का ई-उद्घाटन

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना में न्यायिक बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलने जा रही है। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति सूर्यकांत शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को वे पटना उच्च न्यायालय परिसर में 302.56 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

हाई कोर्ट परिसर में बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत

शनिवार को CJI सूर्यकांत पटना हाई कोर्ट में एडीआर भवन, सभागार, प्रशासनिक ब्लॉक, बहुमंजिला कार पार्किंग, आईटी भवन, आवासीय परिसर, महाधिवक्ता कार्यालय का एनेक्स भवन, अस्पताल भवन का शिलान्यास करेंगे। इन सभी परियोजनाओं का निर्माण 46,675 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा।

गया में जजेज गेस्ट हाउस का ई-उद्घाटन

मुख्य न्यायाधीश पटना से ही गया में बनाए जा रहे जजेज गेस्ट हाउस का ई-उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे पुनपुन प्रखंड के पोठही गांव (धरहरा क्षेत्र) में प्रस्तावित बिहार न्यायिक अकादमी के नए कैंपस के भूमि पूजन समारोह में भी भाग लेंगे। यह नया कैंपस 38.77 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है।

वरिष्ठ जजों की मौजूदगी

इन सभी कार्यक्रमों में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, पटना हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुधीर सिंह, पटना हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीश शामिल होंगे। वहीं, पटना हाई कोर्ट के नामित मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

CJI के सम्मान में रात्रि भोज

भारत के मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के छज्जूबाग स्थित आवास पर रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोकगायिका एवं विधायक मैथिली ठाकुर की टीम ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

Share This Article