नालंदा -चंडी थाना क्षेत्र के सतवहरी गांव में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतिका गुंजन मालाकार की 17 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
लड़की के परिवार ने बताया की मैट्रिक की परीक्षा में थर्ड डिवीजन से पास हुई थी कम नंबर आने के कारण आस पास के लोग ताना मरते थे। जिससे डिप्रेशन में आकर फांसी के फंदे से झूल गई जिससे इसकी मौत हो गई।वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।