स्वच्छता ही सेवा के तहत कई वार्डों में चलाया गया सफाई अभियान

Patna Desk

गया शहर में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत अभियान चलाया जा रहा है. सफाई अभियान गया शहर के कई वार्डों में चला. 4, 5, 6, 7, 8 आदि वार्डों में अभियान चला. इस दौरान गया के मेयर गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर सह पार्षद मोहन श्रीवास्तव समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे. इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि हम लोगों के द्वारा गया शहर में लगातार सफाई का अभियान चलाया जाता है.

पर्व के इस मौसम में भी सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत हम लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. एक दिन में आधा दर्जन वार्डों में सफाई का अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि वह साफ-सफाई रखें और शहर को क्लीन रखें. मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोगों के अभियान का प्रयास है कि हर शहरवासी साफ और स्वच्छ रहें और सफाई का ध्यान रखें. कहा कि लोगों को ऐसी आदत अभियान से लगेगी कि वे स्वच्छ रहना ही पसंद करेगें. इस मौके पर आधुनिक मशीन से फॉगिंग भी किया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को भी साफ सुथरा रहने का संकल्प दिलाया जा रहा है. बच्चे आगे आकर संकल्प ले रहे हैं. यह पीढ़ी हमारे स्वस्छता अभियान को कारगर बनाएगी,क्योंकि अभी से बच्चे स्वस्थ रहने का संकल्प ले रहे हैं.

Share This Article