एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए सीएम नीतीश ने की जनता से अपील

Patna Desk

बिहार में चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मनोरमा देवी के लिए वोट मांगने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे,जहा बेलागंज पड़ाव पर सभा किया, वही सीएम नीतीश कुमार को बड़ा माला पहनकर भी स्वागत किया।वही जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो मनोरमा देवी को भारी मतों से जिताने का अनुरोध करने आए है।

सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 को हमलोग आए, बताइए कौन लोग राज करते थे? वह लोग अनाप-शनाप बोलते हैं। पहले यह लोग क्या किया था। शाम को कोई निकलता नहीं था। मुसलमान का वोट तोड़ने का काम करता था। हिन्दू मुस्लिम का वोट तोड़ने का काम करता था। जब काम करना शुरू किया तो हर प्रकार का कार्य किया है, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हिंदू मुस्लिम का झगड़ा होता था। जब से शासन में आए तो यह बंद कर दिया। अब कोई झगड़ा नहीं होता है। भारी संख्या में मुस्लमान लोगो ने वोट दिया था। कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया। 1237 कब्रिस्तान की जानकारी मिली है, जिसे पूरा करेंगे। मूर्ति चोरी की घटनाएं अब नहीं होती है यह उदाहरण है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना काम किया याद कीजिएगा भूलिएगा नहीं। वही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जो विकास किया है उस विकास के नाम पर बेलागंज की जनता हमारे प्रत्याशी मनोरमा देवी को भारी से भारी मतों से विजय बनाएं।

Share This Article