NEWSPR डेस्क। पटना चुनावी साल में बिहार की दो पार्टियों जेडीयू और एलजेपीआरवी को चंदे के रूप में बड़ी रकम मिली है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जेडीयू को पिछले साल की तुलना में करीब 932 प्रतिशत ज्यादा, यानी लगभग 18.69 करोड़ रुपये का अतिरिक्त चंदा मिला. वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआरवी को करीब 9403 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11 करोड़ रुपये से ज्यादा चंदा मिला है.इसके उलट कांग्रेस की फंडिंग में गिरावट देखी गई है, जो चिंता का विषय मानी जा रही है. भाजपा और एनडीए नेताओं ने इसे जनता के भरोसे और नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर विश्वास का संकेत बताया है.
चुनावी साल में बिहार की दो पार्टियों जेडीयू और एलजेपीआरवी को चंदे के रूप में बड़ी रकम मिली है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जेडीयू को पिछले साल की तुलना में करीब 932 प्रतिशत ज्यादा, यानी लगभग 18.69 करोड़ रुपये का अतिरिक्त चंदा मिला. वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआरवी को करीब 9403 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11 करोड़ रुपये से ज्यादा चंदा मिला है.इसके उलट कांग्रेस की फंडिंग में गिरावट देखी गई है, जो चिंता का विषय मानी जा रही है. भाजपा और एनडीए नेताओं ने इसे जनता के भरोसे और नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर विश्वास का संकेत बताया है.