न्यूज़ पीआर के CMD संजीव श्रीवास्तव को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा गुरु सम्मान से किया गया सम्मनित

Patna Desk
By Patna Desk

न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं और योगदान के लिए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी प्रसाद द्वारा गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया।न्यूज़ पीआर पिछले कई वर्षों से दर्शकों को प्रमुख और जागरूकता से जुड़ी खबरों से जोड़ता आ रहा है। इस प्लेटफॉर्म ने न केवल सटीक और प्रभावी खबरें प्रदान की हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जागरूकता अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

संजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा की “न्यूज़ पीआर हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी और उसकी शक्ति का सम्मान करते हुए काम करता आया है। भारत का लोकतंत्र प्रेस और मीडिया के बिना अधूरा है। हमारा प्रयास है कि लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को और भी मजबूती प्रदान करें”।

Share This Article