पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने समस्त देशवासियों को चित्रगुप्त पूजा की दीं शुभकामनाएं

Jyoti Sinha

पटना- चित्रगुप्त पूजा के पावन अवसर पर पल्लवीराज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि चित्रगुप्त पूजा न्याय, सत्य और कर्म के प्रति हमारी आस्था को मजबूत करने वाला पर्व है।

इस दिन भगवान चित्रगुप्त की आराधना कर हम अपने अच्छे कर्मों और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।संजीव श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि भगवान चित्रगुप्त सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता प्रदान करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर सद्भाव, सहयोग और ईमानदारी के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं।पल्लवीराज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़पीआर परिवार ने भी इस अवसर पर अपने सभी सहयोगियों, ग्राहकों और शुभचिंतकों को शुभकामनाएं दीं और समाज के विकास एवं सकारात्मक बदलाव के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Share This Article