NEWSPR डेस्क। बिहार के सभी जिलों में मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड के कारण सुबह से ही घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि बर्फीली हवाओं के चलते लोगों को जबरदस्त कनकनी का सामना करना पड़ेगा।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। ग्रामीण क्षेत्रों समेत पूरे राज्य में लोगों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। वहीं, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
घने कोहरे का असर यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मौसम खराब रहने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई विमानों की लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है