NEWSPR डेस्क। पटना सहित बिहार के कई जिलों में शीतलहर की चपेट में आने से कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह से घना कोहरा छाया रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरे का असर यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है, जहां कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.
वहीं कुछ उड़ानों के संचालन में भी विलंब हो रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 32 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। तापमान में लगातार गिरावट और ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं।