गोपनीय शाखा का पत्र आया सामने, कोरोना के फैलाव में प्रशासन की लापरवाही को बताया बड़ी वजह

PR Desk
By PR Desk

बिहार में रोज नए-नए कोरोना के मरीज मिले हैं और कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए लोग भी परेशान हैं। हालांकि इस बीच बुधवार को बिहार में कोरोना के 2163 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 26 हजार 990 हो गई है। वह फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या बिहार में 21 हजार 814 है, लेकिन इस बीच एक गोपनीय शाखा का पत्र सामने आया है और इस पत्र में वह कारण बताया जा रहा है। जिस कारण से बिहार में कोरोना फैल रहा है।

बता दें कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन तौर पर सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है। इस बीच मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो मास्क नहीं पहन रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है।

ऐसे में पटना जिलाधिकारी कार्यालय से जारी गोपनीय शाखा के पत्र में लिखा गया है कि उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के फैलाव को फेस मास्क अथवा फेस कवर का अनुपालन करने के पश्चात ही नियंत्रित किया गया है। क्षेत्र भ्रमण एवं विभिन्न स्रोतों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि सार्वजनिक अथवा कार्यस्थल पर फेस मास्क अथवा फेस कवर का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं हो रहा है। इसके अनुपालन नहीं होने की स्थिति में कोविड-19 के संक्रमण के और अधिक फैलाओ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा मास्क पहनने की अनिवार्यता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो गंभीर लापरवाही है।

इस गोपनीय शाखा के पत्र को देख कर अब आप समझ सकते हैं कि कोरोना के फैलाव में पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी बड़ी वजह है। वहीं इस पत्र में आदेश दिया गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध निर्धारित राशि वसूला जाए और शत-प्रतिशत मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाए।

Share This Article