भागलपुर में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Jyoti Sinha

भागलपुर में आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह समारोह पूर्व विधायक अजीत शर्मा के आवासीय कैंप कार्यालय में आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी का देश के विकास में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं। कहलगांव एनटीपीसी और बरौनी रिफाइनरी जैसी बड़ी परियोजनाएं उनके कार्यकाल की देन हैं।अजीत शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इंदिरा गांधी के आदर्शों और उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए देशहित में काम करें.

Share This Article