कोरोनाः बिहार में शुक्रवार का आया आकड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 519 नए मरीज, जाने अपने जिले का हाल

Sanjeev Shrivastava

पटनाः देश और दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग ने आकड़ा जारी करते हुए बताया है कि शुक्रवार शाम 4 बजे तक बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संक्या बढ़कर 10 हजार 911 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 519 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अब तक 84 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने आकड़े में बताया है कि बिहार में अब तक कुल 8 हजार 211 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना से 217 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 75.25% है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अब कुल 2 हजार 614 एक्टिव मरीज हैं।  विभाग ने बताया है कि बिहार में अब तक कुल 2 लाख 43 हजार 167 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 7 हजार 187 सैम्पलों की जांच हुई है।

नीचे फोटो में जाने अपने जिले का हाल…

Share This Article