देश में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 18 लाख से ज्यादा, अबतक ठीक हुए 11,86,203

PR Desk
By PR Desk

देश और दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। लगातार देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में एक दिन में कोरोना के 52,972 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद सोमवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख 3 हजार 695 हो गई है। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या  11 लाख 86 हजार 203 हो गई है। वहीं एक दिन में देश में कोरोना से 40 हजार 574 मरीज ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह 8 बजे तक के आकड़े जारी करते हुए बताया है कि देश में कोरोना से 38 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 771 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 79 हजार 357 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में देश में 11 हजार 627 एक्टिव मरीज मिले हैं। डाटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है।

Share This Article