नालन्दाः प्रधान डाकघर बिहार शरीफ में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना शॉप का ऑनलाइन उद्घाटन डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के द्वारा किया गया। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डाक विभाग ने भी आम लोगों को हर तरह की सुविधा पहुंचाते हुए अब कोरोना से बचाव के लिए कोरोना शॉप शुरू किया है।
इस शॉप पर कोरोना से बचाव के लिए उचित मूल्य पर एवं अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क, सेनीटाइजर, खादी गमछा, हैंडवाश, काढ़ा, सामग्री उपलब्ध होगी। नालंदा मंडल इस कोरोना काल में भी लोगों को लगातार हर एक प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराता आ रहा है, चाहे वह लोगों तक उनके पत्रों को पहुंचाना हो या लोगों तक उनके पैसे का भुगतान करने की बात तो यहां तक कि इस महामारी के दौरान नालंदा डाक मंडल ने अनगिनत गरीब जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री व राहत सामग्री का वितरण कराया है।
इसी क्रम में नालंदा डाक मंडल द्वारा कोरोना से बचाव के लिए कोरोना शॉप खोलकर आम लोगों के लिए न्यूनतम मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराना बेहद सराहनीय कार्य है। वहीं डाक अधीक्षक उदयमान सिंह ने कोरोना शॉप का ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान कहा कि बिहार में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
डाक विभाग विकट परिस्थितियों में भी लोगों को लगातार हर प्रकार की सेवा प्रदान कर रहा है। इस शॉप के माध्यम से वैसे कारीगरों को भी डाक विभाग काम देगा जो खादी से पहले से जुड़े हैं। इस तरह से डाक विभाग लोगों को इस शॉप के माध्यम से काम भी मुहैया करा रही है। हमारे डाकिया घर-घर जाकर लोगों को पत्र राखी पैसे का भी भुगतान कर रहे हैं।
अब डाक विभाग के द्वारा यह भी पहल शुरू की गई है कि जो डाक घर आने में असमर्थ है उनको घर बैठे ही कोरोना से बचाव हेतु मास्क, काढ़ा, हैंडवास, सैनिटाइजर एवं अन्य सामग्रियों को उनके घर तक पहुंचाई जाएगी। जिसके लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त खर्च भी नहीं देना होगा। इससे खादी को भी बढ़ावा मिलेगा एवं प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया तथा लोकल से वोकल अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए एक सार्थक कदम है।