CORONA UPDATE- राज्य सरकार का ऐलान, IGMS में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कल से 345 बेडो की तैयारी पूरी की जा रही है

Rajan Singh

NEWSPR DESK- कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आईजीएमएस में बेडो की संख्या बढ़ा दी गई है आपको बता दें कि लगातार स्वास्थ्य विभाग की पोल खुलते जा रही थी जैसे-जैसे बिहार में संक्रमण बढ़ती जा रही थी.

आईजीएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनीष पांडे ने बताया कि 345 वेट की सुविधा शनिवार की देर शाम तक शुरू करने की योजना थी लेकिन तैयारियों में कुछ कमी रह जाने के कारण अब यह सुविधा सोमवार को पूरी कर ली जाएगी उन्होंने बताया कि किडनी की बीमारी से ग्रसित कोविड-19 ओं के लिए डायलिसिस की सुविधा भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है इसके अलावा एंजियोग्राफी और एनजीओप्लास्टी.

IGMS को कोविड-19 अस्पताल बनाने का सरकार ने दिया निर्देश: 

आपको बता दें कि बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने और गंभीर मरीजों के इलाज के अभाव में दम तोड़ने के बाद राज्य सरकार ने पूरी आईजीएमएस को कोविड-19 ताल बनाने का निर्देश जारी किया है निर्देश मिलने के 1 हफ्ते बीतने के बाद भी आईजीएमएस में पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल में तब्दील करने का निर्देश दिया गया था लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल में आईजीएमएस नहीं बदला आपको बता दें कि अभी भी 285 बेड का इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसी स्थिति में भगवान भरोसे है आईजीएमएस.

Share This Article