झारखंड में पिछले 24 घंटे में 151 कोरोना संक्रमण मरीजों की पुष्टि हुई

Patna Desk

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में लागातार गिरावट नजर आ रही है. सोमवार को जारी की गई कोरोना बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 151 कोरोना संक्रमण मरीजों की पुष्टि हुई. जबकी सूबे में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है.

 

बता दें कि राज्य में 38711 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. जिसमें 151 लोग पॉजिटिव पाए गए है. वहीं कुल एक्टिव केस 3395 बचे है. वहीं सूबे में 483 पुराने मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है.

 

झारखंड जिला प्रशासन लगातर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने में जुटी है. लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए भी जागरूक कर रही है. जिसका असर देखने को मिल रहा है. कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं.

कोरोना महामरी की दूसरी लहर ने झारखंड में कोहराम मचा रखा था. जिससे अबतक राज्य में 5084 लोगों की जान चली गई. झारखंड में 1 की मौत हुई

 

सूबे में रविवार को कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई है. ईस्ट सिंहभूम में 1 की मौत हो गई है. जबकि जमशेदपुर में सबसे अधिक 32 लोग पॉजिटिव मिले, जबकि हजारीबाद में 19 और रांची में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. सिमडेगा में 12 चाईबासा में 8, बोकारो में 7, चतरा में 2, देवघर में 3, दुमका में 1, धनबाद में 4, गढ़वा में 1, गोड्डा में 5, गुमला में 7, लोहरदगा में 1, जामताड़ा में 2, खूंटी में 6, कोडरमा में 8, लातेहार में 7, पलामू और रामगढ़ में 3, साहिबगंज और सरायकेला में 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए

Share This Article