बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। आमस थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को सरेराह गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, शमशेर गांव निवासी अरविंद प्रजापत, जो डोमन प्रजापत के पुत्र हैं, बाजार से बाइक पर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह जीटी रोड से अपने गांव की ओर मुड़े, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनके कंधे में जा लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।
घायल हालत में अरविंद किसी तरह जान बचाकर शोर मचाते हुए पैदल ही घर पहुंचे। उनके खून से सने कपड़े और हालत देख परिजन घबरा गए और तत्काल उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। जीटी रोड और आसपास के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इस दुस्साहसी वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।