नरकटियागंज में वैक्सीनेशन कैंप में लग रही भीड़, बीजेपी की महिला नेता घर-घर जाकर लोगों को कर रही जागरुक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक के बाद एक लगातार कोरोना मरीजों के इजाफे से नरकटियागंज के दूरदराज गांवों में टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां थीं। लोग टीका लगवाने से परहेज कर रहे थे, लेकिन समाजसेवीओ,स्वास्थ्य विभाग और पंचायती नुमाइंदों ने जागरूकता अभियान छेड़कर ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण में रफ्तार दिला दी। दूरदराज गांव में लोग खुद वैक्सीन लगाने आगे आ रहे हैं। ऐसे में काफी भीड़ भी देखी जा रही है। इसी कड़ी में नरकटियागंज के महम्मदपुर गाँव मे बीजेपी की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शिला वर्मा लोगो के बीच घर-घर जाकर जागरूक कर रही है और वैक्सीनेशन के प्रति बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी को लेकर लोगो को जागरूक भी करती दिख रही है।

बीजेपी नेत्री शिला वर्मा ने बताया कि शुरू में लोग वैक्सीनेशन के लिए सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के साथ पार्टी के नेताओ के विशेष टीमों ने जागरूकता अभियान छेड़कर लोगों की भ्रांतियां दूर कीं। बुजुर्ग भी टीका लगवाने के लिए घरों से बाहर निकले। अब विशेष टीमें घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन कर रही हैं। क्षेत्र में जिस प्रकार से स्वास्थय विभाग की टीमें विशेष रूप से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए मेहनत कर रही हैं, उसी का नतीजा है कि इतनी अधिक संख्या में लोगों में वैक्सीनेशन लग गई। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके गांव में 100 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर दिया जाएगा।

नरकटियागंज से चंदन गोयल की रिपोर्ट… 

Share This Article