अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े कारोबारी को मारी गोली, 5 लाख रुपए भी लूटा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। हाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बाइक से जा रहे कारोबारी को अपराधियों ने रास्ते में रोका और लूटपाट करने लगे. इस दौरान कारोबारी ने जब विरोध किया तो उससे अपराधियों ने गोली मार दिया. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज की है.

घायल कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वह पैसा लेकर जा रहा था. इस दौरान ही रास्ते में बाइक सवार अपराधी आए रोका और पैसा छिनने लगे. इस दौरान ही गोली मार दी. जब बैंग नहीं छोड़ा तो दूसरी गोली मार दी और पैसा लेकर भाग गए.

आसपास के लोगों ने कारोबारी को हॉस्पिटल लेकर गए और भर्ती कराया गया. कारोबारी का बेक्ररी का कारोबार है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

Share This Article