NEWSPR डेस्क। वेदों कि नगरी कहे जाने वाले कतरीसराय पुलिसीया छापेमारी से फिर से सुर्खियों में आ गया है। कुछ लालची लोग इसे ठगों की नगरी बना दिया है। इन दिनों पुलिस कार्यवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले कि कतरीसराय के संगत टोला निवासी अवधेश शर्मा के घर में जीवन फार्मेसी नाम पर साइबर ठगी का धंधा चलाया जा रहा था। थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन के नेतृत्व में गुप्त सुचना पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान 40 रजिस्टर, 34 किपैड फोन, 17 एन्ड्रॉयड मोबाइल, एक लैपटॉप, दो बैंक पासबुक, 3 एटीएम कार्ड, 69 हजार कैश बरामद किया गया है। इसके अलावा 100 पार्सल डब्बा, हजारों की संख्या में लिफाफा, दवाई का डब्बा समेत सैकड़ों की संख्या में ठगी में प्रयोग होने वाला 200 ऑडरसीट जिसमें ग्राहकों का नाम पता लिखा है, 1100 मनी ऑर्डर फॉर्म और ठगी में प्रयोग वाले अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। यहां से 12 साइबर ठगों को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोगों को कई तरह के झांसा देकर ठगी करने का काम करते थे। सेक्स वर्धक दवाई बेचने, पहले आओ इनाम पाओ के साथ-साथ ठगी का काम करते थे। गिरफ्तार आरोपीयों से आर्थिक अपराध इकाई पटना के कई अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया की यह लोग जीवन फार्मेसी के नाम पर संगत टोला में साइबर ठगी का धंधा करते थे जिसकी गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष वह राजीव सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर सभी 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ठगों के पास से उक्त सामाग्री बरामद किया गया है।