NEWSPR /DESK : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जानेवाले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है और इसकी सूचना उन्होंने पार्टी सुप्रीमो को भी दे दी है. यह खबर फैलते ही राजद में भूचाल आ गया.
राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे की बात सही है या गलत कोई खुल कर नहीं बोल रहा, लेकिन लालटेन की आंच पर कुछ तो खिचड़ी पक रही है
हालांकि, इसकी पुष्टि स्वयं जगदा बाबू भी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर खंडन भी नहीं किया, लेकिन यह कहते हुए स्पष्ट कर दिया कि अगर खोपड़ी में जरा भी दिमाग हो तो देख लो कहां बैठे हैं l
खोपड़ी खोल के देख लो !! – जगदानंद सिंह
शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर फैलती है. इसके बाद जब मीडिया के लोग राजद कार्यालय पहुंचे तो जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में बैठे मिले. अपने चेंबर में बैठे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मीडिया ने जब इस्तीफे से संबंधित सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, जगदानंद से कुछ भी बोलवाना इतना आसान नहीं है. इस्तीफे से जुड़े किसी प्रश्न का जवाब मेरे पास नहीं है. वैसे मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसे मैं रोक भी नहीं सकता.
क्या किसी से नराज हैं जगदा बाबू ?
जब जगदानंद सिंह से पूछा गया कि तेजप्रताप के व्यवहार से आप नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं
वो चाचा कह रहा है तो इससे कोई नाराज होगा…. जब उनसे पूछा गया कि आप प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि मुझे मालूम नहीं. आप लोगों की खोपड़ी में थोड़ा भी दिमाग हो तो देख लीजिए कि हम कहां बैठे हैं.
हालांकि, इसके बाद पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस खबर का जोरदार खंडन किया. इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि इस्तीफे की खबर में कहीं कोई सच्चाई नहीं है.
खबर भ्रामक है ?
जगदा बाबू पार्टी कार्यालय स्थित अपने चैंबर में बैठे हुए हैं. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भी समाचार चैनलों पर चलाये जा रहे राजद प्रदेश अध्यक्ष पद से जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर को बेबुनियाद बताया. कहा, जानबूझ कर किसी साजिश के तहत इस प्रकार की निराधार और भ्रामक खबर चलायी गयी है. वह स्वयं इस खबर को मात्र अफवाह बताते हुए खंडन कर चुके हैं
रिपोर्ट – वैभव