NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। दानापुर अनुमंडल के टॉप–10 अपराधकर्मियों में शामिल कुख्यात अपराधी सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार उर्फ सत्या राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाहपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दियारा क्षेत्र के गंगाहारा निवासी एवं टॉप–10 अपराधकर्मी सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार उर्फ सत्या राज, गंगाहारा स्थित उच्च विद्यालय के फील्ड में मौजूद है और उसके पास अवैध हथियार हैं।
सूचना के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष शाहपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई, जहां से 1 देशी पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार उर्फ सत्या राज पूर्व से भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित रहा है और पुलिस रिकॉर्ड में लंबे समय से सक्रिय अपराधी के रूप में दर्ज है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना श्री भानु प्रताप सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि दानापुर अनुमंडल में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।