NEWSPR डेस्क। नशा मुक्ति अभियान को लेकर दरभंगा पुलिस लाइन से वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दरभंगा पुलिस लाइन से 10 किलोमीटर का मैराथन दौड़ 200 की संख्या में लगभग ट्रेनिंग कांस्टेबल एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी ने तय किया।
इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि पूरे जोश के साथ नशा मुक्ति के खिलाफ जिला पुलिस लगी हुई है। काफी भारी संख्या में शराब की बरामदगी हुई है।
शनिवार को कई गिरफ्तारियां एवं ट्रक पिकअप गाड़ी सहित शराब की बरामद हुई है। बाबू राम ने कहा कि मैराथन दौड़ से सभी पुलिसकर्मियों में संदेश जायेगा कि पूरा फोकस शराबबंदी पर लाना है। विभिन नारे एवं तख्तियों के साथ आम जनता में भी जागरूकता आयेगी और इसका बहुत ही सकरात्मक फल मिलेगा।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपके महल्ले एवं ग्रामीण में नशे का सेवन करता है। शराब का कारोबार करता है। इस तरह के कोई भी शराब से संलिप्त है तो तुरत सूचना स्थानीय थाना से लेकर जिला पुलिस पदाधिकारी या पटना के पुलिस नियंत्रण कक्ष तक दे सकते हैं। जानकारी सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा और इस पर त्वरित करवाई की जायेगी।
नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद कुमार ने कहा कि राज्य स्तरीय पर नशा मुक्ति एवं शराब मुक्ति को लेकर जो अभियान चल रहा है। उसी के तहत दरभंगा जिला पुलिस द्वारा कराते हुए यह संदेश हमने दिया है कि शराब एवं नशा शरीर को बीमार तो करता ही है मानसिक क्षमता को भी कम कर देता है जो युवा या जो लोग तनाव से बचने के लिए शराब या नशा का सेवन करते है उनको यह बताना था कि शराब से स्वस्थ्य पर कितना दुष्प्रभार पड़ता है।
दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट