भागलपुर पीरपैंती थानाक्षेत्र के ओलापुर निवासी महेंद्र मंडल के दामाद पुनीत मंडल(42) की खेत में पटवन करने के दौरान मौत हो गया.मृतक पुनीत मंडल को गिरते देख पास के किसान ने उससे खेत से रेफरल अस्पताल लाया लेकिन डॉ नीरज कुमार राज ने उसे मृत घोषित कर दिए,चिकित्सक ने मौत का कारण हार्ट अटैक या ठंडी भी हो सकती है.
पुनीत मंडल सबौर थाना क्षेत्र के राजनंदिनीपुर के रहने वाले थे,लेकिन कुछ सालों से ससुराल में ही जमीन खरीद कर रह रहे थे और दूसरे का खेती करते थे. मृतक पुनीत मंडल अपने पीछे पत्नी संगीता देवी,पुत्र सुनील कुमार,पुत्री सलोनी व काजल को छोड़ गए.वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करा कर परिजन दाह संस्कार करने की तैयारी कर रहे है.