NEWS PR DESK- भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के कटघर चौक के पास 112 को सूचना मिली की एक नवजात का शव सड़क के किनारे फेका हुआ मिला, देखने से यह नवजात 10 दोनों का प्रतीत हो रहा है वहीं इसकी सूचना आसपास के लोगों ने 112 की टीम को दी तभी 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया, इस नवजात का शव कटघर चोंक के बीचो बीच रखा हुआ था.
यह घटना लगातार भागलपुर में दिख रही है, कुछ दिन पहले भी भागलपुर के बस स्टैंड में देखा गया ,नवगछिया महिला थाना के पीछे देखा गया, जीरो माइल भागलपुर के एक अस्पताल के पीछे देखा गया था
अब सवाल यह उठता है कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही, ऐसी घटना जहां भी हो रही है आसपास में अस्पताल हैं यह अस्पताल भी कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में है वही घटनास्थल पर 112 की टीम पहुंची और उन्होंने कहा कि बच्चों को देखकर प्रतीत हो रहा है यह मात्र 10 दिन का बच्चा है किसी ने कटघर चौक पर छोड़कर फरार हो गया, हम लोगों को इसकी सूचना मिली तो हम लोग आए और बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिए हैं