NEWSPR/DESK : 15 अगस्त के बाद बांका सदर अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। यहां स्थापित प्लांट से प्रतिदिन 250 सिलेंडर गैस की आपूर्ति होगी। एक करोड़ की लागत स्थापित होने वाले प्लांट का उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा। साथ ही अमरपुर के रेफरल अस्पताल में भी मिनी आक्सीजन प्लाट लगाया जाएगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री रेणू देवी ने दी है।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य के सभी पीएचसी, रेफरल अस्पताल व सदर अस्पतालों को अप-टू-डेट रखने का भी निर्देश दिया गया है।
दो दिनों में होगा मंदार में रोप-वे का ट्रायल
जिले के मंदार पहाड़ पर लगभग सात करोड़ की राशि से हो रहे रोप-वे का ट्रायल दो दिनों में होगा। 800 मीटर लंबा रोप-वे के निर्माण से रोजगार के अवसर खुलेंगे। विद्युत विभाग द्वारा काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ट्रायल कार्य पूरा होने के बाद एनओसी मिलते ही आम लोगों के लिए रोप-वे को खोल दिया जायेगा। शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए डीएम को इसके लिए प्लांनिंग करने का निर्देश दिया गया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि लगभग 60 करोड़ की राशि से शहर में स्टार्म वाटर ड्रेनेज का जाल बिछाकर जलजमाव की समस्या को दूर किया जाएगा। चांदन डैम में जमे गाद को वैज्ञानिक तरीके से निकाला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार काम कर रही है। जल्द ही यह कार्य भी शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री जयंत राज कुशवाहा, सांसद गिरिधारी यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम, डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एडीएम माधव कुमार सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद संतोष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।