डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अररिया में कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा, कहा- बिहार में जरूरी है शराब बंदी, इसके लिये महिलाओं का आगे आना होगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ने गुरुवार को अररिया जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम रानीगंज थाना क्षेत्र में एक नवनिर्माणाधीन मंदिर का उद्घाटन किया। उसके बाद शहर के अस्पताल रोड़ स्थित एक कपड़ा शोरूम का उद्घाटन किया। साथ ही पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर के पैतृक गांव परवाहा पहुंचकर गत दिनों उनकी माता की निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के साथ अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह और फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी,सिकटी विधायक विजय मण्डल,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव समेत अन्य भाजपाई नेता मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने पूर्व विधायक से अपना पुराना पारिवारिक सम्बन्ध होने की बात करते हुए माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। डिप्टी सीएम पूर्व विधायक के आवास पर काफी देर बैठे और आपस में कई मसलों पर मंत्रणा की।मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व विधायक के साथ उनका पुराना पारिवारिक सम्बन्ध रहा है और जब माताजी के निधन की सूचना मिली तो वे शोक संतप्त परिवार से मिलने आ पहुँचे।उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव जारी है और लगातार बिहार भाजपा और जदयू के संयुक्त शासनकाल में विकास के मार्ग में चल रही है।उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार लगातार जारी है।

डिप्टी सीएम ने देर संध्या फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी के आवासीय परिसर स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की बिहार में शराबबंदी जरूरी है। शराबबंदी के लिए महिलाओं को भी आगे आना होगा। इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह, विधान पार्षद डॉ.दिलीप जायसवाल, विधायक मंचन केशरी,विजय मंडल,पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता,जनार्दन यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके बाद डिप्टी सीएम ने शहर के स्वजातीय बंधु के यहां पहुंच कर उनसे मुलाकात की।

अररिया में रवि राज की रिपोर्ट…

Share This Article